श्वेत गंगा (बम्हनी)
महासमुन्द से 10 किमी पश्चिम में बम्हनी गांव स्थित है, जहां नदी में निरंतर प्रवाह होने वाला कुंड श्वेत गंगा प्रसिद्ध है। इस कुंड के समीप भगवान शिव का एक प्राचीन मंदिर स्थापित है। यहां मांघ पूर्णिमा तथा महाशिवरात्री के दौरान मेला लगता है। श्रावण माह के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का समुह यहां से स्नान लेने के बाद कुंड से दो बर्तन में पानी भरकर कांवर में बांधकर सिरपुर की पवित्र यात्रा करते हैं। यात्रीयों को ‘‘बोलबम कावंरिया‘‘ कहते हैं वे ‘‘बोलबम‘‘ के जयघोष के साथ 50 किमी की दूरी पर सिरपुर स्थित गंधेश्वर मंदिर तक की पैदल यात्रा पूर्ण करते हैं। सिरपुर का गंधेश्वर धाम अंचल में मिनी बैजनाथ धाम के नाम से प्रसिद्ध है।
कैसे पहुंचें:
बाय एयर
निकटतम हवाई अड्डा रायपुर में है।
ट्रेन द्वारा
निकटतम रेलवे स्टेशन महासमुंद में है।
सड़क के द्वारा
निकटतम बस स्टेशन महासमुंद में है।