चंडी मंदिर (घुंचापाली)
महासमुन्द से 40 किमी दक्षिण की ओर विकासखण्ड बागबाहरा में घुंचापाली गांव स्थित है। जहां पर चंडी देवी की प्राकृतिक महा प्रतिमा विराजमान है। यहां प्रतिवर्ष चैत्र एवं क्वांर मास के नवरात्र में मेला लगता है, एवं बड़ी संख्या में भक्त ज्योत प्रज्वलित करने तथा दर्शन के लिये आते हैं।
कैसे पहुंचें:
बाय एयर
निकटतम हवाई अड्डा रायपुर में है|
ट्रेन द्वारा
निकटतम रेलवे स्टेशन महासमुंद में है।