गौधारा (दलदली)
महासमुन्द से लगभग 10 किमी पूर्व की ओर एक दर्शनीय स्थल दलदली स्थित है। जहां एक प्राचीन शिव मंदिर एवं प्रचलित गऊ धारा है। गऊ धारा से पानी लगातार बहता रहता है। उत्तर पूर्व की ओर दलदली गांव वनों से आच्छादित है। श्रावण एवं पौष महीन के दौरान बड़ी संख्या में भक्त यहां दर्शन एवं पूजा-पाठ करने आते हैं।
कैसे पहुंचें:
बाय एयर
निकटतम हवाई अड्डा रायपुर में है।
ट्रेन द्वारा
निकटतम रेलवे स्टेशन महासमुंद में है।
सड़क के द्वारा
निकटतम बस स्टेशन महासमुंद में है।