बंद करे

खल्‍लारी माता का मंदिर

महासमुन्द से 25 किमी दक्षिण की ओर खल्लारी गांव की पहाड़ी के शीर्ष पर खल्लारी माता का मंदिर स्थित है। प्रतिवर्ष क्वांर एवं चैत्र नवरात्र के दौरान बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ इस दुर्गम पहाड़ी में दर्शन के लिये आती है। हर साल चैत्र मास की पूर्णिमा के अवसर पर वार्षिक मेले का आयोजन किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि महाभारत युग में पांडव अपनी यात्रा के दौरान इस पहाड़ी की चोटी पर आये थे, जिसका प्रमाण भीम के विशाल पदचिन्ह हैं जो इस पहाड़ी पर स्पष्ट दिख रहे हैं।

  • खल्लारी माता
  • खल्‍लारी माता की प्रतिमा भीमखोज महासमुंद

कैसे पहुंचें:

बाय एयर

निकटतम हवाई अड्डा रायपुर में है।

ट्रेन द्वारा

निकटतम रेलवे स्टेशन महासमुंद में है।

सड़क के द्वारा

निकटतम बस स्टेशन महासमुंद में है।