जिला प्रशासन की पहल नवजीवन के अंर्तगत प्रत्येक ग्राम में नवजीवन केद्र स्थापित किए जा रहे हैं।
प्रारंभ : 10/01/2020 समाप्ति : 01/12/2020
- नवजीवन के अंर्तगत प्रत्येक ग्राम में नवजीवन केद्र
महासमुंद जिले में जिला प्रशासन की पहल नवजीवन के अंर्तगत प्रत्येक ग्राम में नवजीवन केद्र स्थापित किए जा रहे हैं। जहां ग्रामीणों के लिए खेल कूद की सामग्रियां एवं पे्रदरणादायाीं पुस्तकें उपलब्ध कराई गईं हैं। ग्रामीणों के द्वारा अपने दैनिक जीवन में आने वाले तनाव से निजाद पाने के लिए नवजीवन केद्र में उपलब्ध सामग्री का उपयोग किया जाता है। इन केद्रों का संचालन स्थानीय नवजीवन प्रेरक के द्वारा नवजीवन सखा एवं सखी के माध्याम से किया जाता है। नवजीवन केद्रों में तनवाग्रस्त व्यक्तियों की जानकारी गोपनीय रखते हुए नवजीवन पंजी संधारित की जाती है।