बंद करे

पशुपालन

छत्तीसगढ़ शासन, पशुधन विकास विभाग योजनाएं
क्र. योजना का नाम विवरण पात्र हितग्राही इकाई लागत एवं अनुदान योजना से अनुमानित आय/लाभ सम्पर्क कैसे करें आवश्यक दस्तावेज

1.

बैकयार्ड कुक्कुट पालन योजना

प्रति इकाई 28   दिवसीय 45

रंगीन  कुक्कुट चूजों के साथ कुक्कुट आहार

अ.ज.जा.

अ.जा.

अपिव सामान्य

इकाई लागत रू. 3000/-

अ.ज.जा./अ.जा. अनुदान राशि 2700/- 90%     

        हितग्राही अंशदान राशि 300/- (10%)

अपिव/सामान्य अनुदान राशि  2250/- 75%

       हितग्राही अंशदान राशि 750/- (25%)

5000/- प्रतिवर्ष

पास के पशु चिकित्सालय/

औषधालय में

आवेदन फार्म, आधार कार्ड, बैंक खाता, जाति संबंधी दस्तावेज।

2.

उन्नत नस्ल का नर बकरा वितरण

स्थानीय बकरी वर्ग में नस्ल सुधार से आर्थिक लाभ

अ.ज.जा./

अ.जा.

अ.ज.जा./अ.जा. ईकाई लागत रू. 4000/-

        हितग्राही अनुदान राशि 3600/- (90%)

       हितग्राही अंशदान राशि 400/- (10%)

अधिक मांस उत्पादन होने से पशुपालक को लाभ

पास के पशु चिकित्सालय/

औषधालय में

आवेदन फार्म, आधार कार्ड, बैंक खाता, जाति संबंधी दस्तावेज।

अपिव सामान्य

सामान्य/अपि.वर्ग- इकाई लागत रू. 3500/-

       हितग्राही अनुदान राशि 2625/- (75%)

       हितग्राही अंशदान राशि 875/-  (25%)

3.

अनुदान पर सूकर त्रयी वितरण

उन्नत नस्ल का एक नर एवं दो मादा सूकर

अ.ज.जा./

अ.जा.

अ.ज.जा./अ.जा. इकाई लागत रू. 9000/-

       हितग्राही अनुदान राशि 8100/- 90%

       हितग्राही अंशदान राशि 900/- (10%)

25000/- से

30000/- हजार

प्रतिवर्ष

पास के पशु चिकित्सालय/

औषधालय में

आवेदन फार्म, आधार कार्ड, बैंक खाता, जाति संबंधी दस्तावेज।

4.

शत प्रतिशत अनुदान पर सांड वितरण

नस्ल सुधार हेतु उन्नत नस्ल के सांडो द्वारा प्राकृतिक गर्भाधान

अ.ज.जा.

अ.जा.

अपिव सामान्य

इकाई लागत रू. 28500/-

शत-प्रतिशत अनुदान

उन्नत नस्ल के पशुओं का उत्पादन

पास के पशु चिकित्सालय/

औषधालय में

आवेदन फार्म, आधार कार्ड, बैंक खाता, जाति संबंधी दस्तावेज।

5.

उन्नत मादा गौ वत्स पालन योजना

4 से 24 माह के उन्नत नस्ल के बछिया हेतु संतुलित आहार प्रदाय

अ.ज.जा./

अ.जा. अपिव/

सामान्य

इकाई लागत रू. 19500/-

अ.ज.जा./अ.जा. अनुदान राशि 18000/- 90%

       हितग्राही अंशदान राशि 1500/- (10%)

    सामान्य वर्ग अनुदान राशि 15000/- 75%

       अंशदान राशि        4500/-  (25%)

22500/-

प्रतिवर्ष

पास के पशु चिकित्सालय/

औषधालय में

आवेदन फार्म, आधार कार्ड, बैंक खाता, जाति संबंधी दस्तावेज।

6.

राज्य पोषित डेयरी उद्यमिता विकास योजना

दुग्ध उत्पादन में वृध्दि करना/कृषकों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाना

अ.ज.जा.

इकाई लागत रू. 140000/-

      हितग्राही अनुदान राशि 93240/- (66.6%)

      हितग्राही अंशदान राशि 47600/- (33%)

      अधिकतम दो दुधारू पशु    – 01 इकाई

      लागत @ 70,000/- X 2= 1.40 लाख

औसत मासिक आय 2000/-

पास के पशु चिकित्सालय/

औषधालय में

आवेदन फार्म, आधार कार्ड, बैंक खाता, 02 फोटो, प्राधिकृत अधिकारी का जाति एवं निवास प्रमाण पत्र|

7.

नेपीयर रूट वितरण

पशु पोषण के लिये बारहों मास हरे चारे की उपलब्धता

सभी वर्ग के पशुपालक

शत प्रतिशत अनुदान पर

बोने की मात्रा – लगभग 5600 रूटकट प्रति एकड

चारा उत्पादन होने से दाना खर्च में कमी।

पास के पशु चिकित्सालय/

औषधालय में

8.

चारा मिनीकिट वितरण

चारा विकास के लिये कृषकों को प्रोत्साहित करना

सभी वर्ग के पशुपालक

खरीफ एवं रबी चारा प्रदर्शन खण्ड प्रति 1/4 एकड़  हेतु निशुल्क चारा बीज वितरण ।

चारा उत्पादन होने से दाना खर्च में कमी।

पास के पशु चिकित्सालय/

औषधालय में

आवेदन फार्म, आधार कार्ड, जाति संबंधी दस्तावेज।

9.

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC)

डेयरी बकरी एवं कुक्कुट पालन हेतु ऋण

सभी वर्ग के पशुपालक

1)  ऋण की अधिकतम सीमा 3.00 लाख  ।

2) 1.6 लाख तक कोई जमानतदार की आवश्यकता नही है।

3) ब्याज की दर – आर.बी.आई. के दिशा निर्देश के अनुसार होगी।

पास के पशु चिकित्सालय/

औषधालय में

आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साईज फोटो, भूमि रिकार्ड यदि आवश्यक हो

टीप:- सभी योजनाओं में संबंधित वर्ग के बी.पी.एल आवेदकों को प्राथमिकता।

कुल पशु संख्या पशु गणना 2012 के अनुसार
पशु का नाम  कुल संख्या
गौवंशीय  362196
भैंसवंशीय  41799
बकरी  123662
भेंड़  17314
सूअर 3826
कुल पशु संख्या 548797
कुक्कुट 507785
अन्य  17585
संस्थाऐ
संस्था का नाम संख्या
पशु चिकित्सालय  12 
पशु औषधालय  44
रोग अनुसंधान प्रयोगशाला  1
चल चिकित्सा इकाई 1
संपर्क
कार्यालय उप संचालक पशुपालन
ई-मेल आई.डी. : ddvsmaha.cg@nic.in
फोन नं. : 07723-224889